Add To collaction

भारत का स्वतन्त्रता दिवस




आज दिनांक १३.८.२३ को प्रदत्त स्वैच्छिक विषय के अन्तर्गत मेरी प्रस्तुति वास्ते प्रतियोगिता

पन्द्रह अगस्त - भारत का स्वतन्त्रता दिवस
-----------------------------------++----------+---+-----+---

पन्द्रह अगस्त सन् सैंतालीस  को  भारत अंग्रेजों के चंगुल से मुक्त हुआ,
वीर सेनानी के बलिदान से भारत देश स्वतंत्र हुआ।

नेता सुभाष बोस की गाथा अमर रहे इतिहासों मे,
भगत -सुखदेव लक्ष्मी की गाथा अमर आज सबके दिल मे।

बहुत वीरांगनाओं ने अपने को भारत हेतु बलिदान किया,
चन्द्र शेखर,मंगल पांडे ने लोहा अंग्रेज़ों से लिया।

बलिदानियों की एक पूरी पुस्तक लिखी जा सकती है,
भारत देश की वीरांगनाऐं कभी पीछे न रहती हैं।

आज हमारे प्रतिनिधि ही तो स्वयं कानून बनाते हैं,
जाति -धर्म का भेद नहीं हम सब उसका पालन करते हैं।

यही विशेषता है भारत की अनेक हैं मज़हब जाति अनेक,
अमीर-गरीब सभी हैं यहां पर नेतागण  भी  कानून बस एक।

किसी देश मे दुनिया भर में ऐंसा सुना नहीं जाता,
यह अनुपम विशेषता भारत को सबसे ऊंचा आसन देता।

चीन,पाक ने भारत पर धोखे से हमले  भी किए,
परन्तु हमारे वीरों ने सीमा पर उनके प्रयास  सब विफल किये।

अब  हमारा भारत फ़िर सोने की चिड़िया कहलायेगा,
हुक्मरानों के प्रयत्न से ये सम्भव हो जायेगा।

शुभ कामना है ये मेरी भारत सदा आज़ाद रहे,
रहे अमर गणतंत्र हमारा वीरों की गाथा अमर रहें।

आनन्द कुमार मित्तल, अलीगढ़




   5
2 Comments

Gunjan Kamal

15-Aug-2023 01:29 PM

👏👌

Reply

बहुत ही सुंदर सृजन

Reply